यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

सॉफ्टवेयर

 प्रोग्रामों के समुच्चय को जो कंप्यूटर के विभिन्न कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्तरदाई होता है सॉफ्टवेयर कहा जाता है

प्रोग्राम

 कंप्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों के समूह को प्रोग्राम कहा जाता है

अनुदेश

कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दिए गए आदेशों को अनुदेश कहा जाता है

इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग

इलेक्ट्रॉनिक विधि से डेटा का विश्लेषण इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है

डाटा प्रोसेसिंग

डाटा का उपयोगिता के आधार पर किया जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है

सूचना प्राप्ति

आवश्यकतानुसार सूचना को पुनः प्राप्त करने की विधि सूचना प्राप्ति कहलाता है

सूचना

 डाटा का उपयोगिता के आधार पर किए गए विश्लेषण और संकलन के बाद प्राप्त तथ्यों को सूचना कहते हैं

डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

यह एक सॉफ्टवेयर है जो डिजिटल डेटाबेस का प्रबंधन उसमें परिवर्तन प्रोसेस तथा संकलनकर्ता है

डेटाबेस

यह डाटा का डिजिटल रूप में व्यवस्थित संकलन है जिसका विभिन्न उपयोग किया जा सकता है

चिन्हात्मक डाटा

इसमें अक्षरों हमको तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है इसमें अंकगणितीय किराए नहीं की जा सकती पर इनकी तुलना की जा सकती है जैसे कर्मचारियों का पता

संख्यात्मक डाटा

यह अंको से बना डाटा है जिसमें 0,1,2,...........,9 तक अंको का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के डाटा पर हम अंकगणितीय क्रियाएं कर सकते हैं जैसे विद्यार्थियों का प्राप्तांक कर्मचारियों का वेतन आदि

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

डाटा के कितने प्रकार हैं

डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है

  1. संख्यात्मक डाटा
  2. चिन्हात्मक डाटा

डाटा

डाटा तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन है

कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित रूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उनके विश्लेषण का कार्य करता है

ABC

Atanasoff-Berry Computer