प्रोग्रामों के समुच्चय को जो कंप्यूटर के विभिन्न कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्तरदाई होता है सॉफ्टवेयर कहा जाता है
यह ब्लॉग खोजें
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग
इलेक्ट्रॉनिक विधि से डेटा का विश्लेषण इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
यह एक सॉफ्टवेयर है जो डिजिटल डेटाबेस का प्रबंधन उसमें परिवर्तन प्रोसेस तथा संकलनकर्ता है
चिन्हात्मक डाटा
इसमें अक्षरों हमको तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है इसमें अंकगणितीय किराए नहीं की जा सकती पर इनकी तुलना की जा सकती है जैसे कर्मचारियों का पता
संख्यात्मक डाटा
यह अंको से बना डाटा है जिसमें 0,1,2,...........,9 तक अंको का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के डाटा पर हम अंकगणितीय क्रियाएं कर सकते हैं जैसे विद्यार्थियों का प्राप्तांक कर्मचारियों का वेतन आदि
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020
डाटा के कितने प्रकार हैं
डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है
- संख्यात्मक डाटा
- चिन्हात्मक डाटा
कंप्यूटर क्या है
कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करता है निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित रूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उनके विश्लेषण का कार्य करता है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)